Manish Dubey

Activity

Free Insurance Scheme Guidance Camp organized by NCP in Borivali

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे वारा 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत तथा महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्यदाई निशुल्क बीमा योजना को आम नागरिकों तक पहुंचाने की दिशा में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक मनीष दुबे ने बताया कि आम नागरिकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभ पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख श्री शरद पवार महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटील तथा मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया है। बोरीवली पश्चिम स्थित गणपत पाटिल नगर के गली नंबर 14 में स्थित कार्यालय में लोगों को संपर्क करने की अपील की गई है।
The untold Sharad Pawar from Sayadri to the Himalayas
The untold Sharad Pawar from Sayadri to the Himalayas
Website Designed and Developed by Amit Pandey
Manish Dubey

Contact Us